Now Reading
बीच सड़क प्रेमिका की हत्या कर युवक ने खुद को भी गोली से उड़ाया

बीच सड़क प्रेमिका की हत्या कर युवक ने खुद को भी गोली से उड़ाया

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में दिनदहाड़े युवक ने बीच सड़क पर एक युवती की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली. सरेराह हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई. घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने युवक के शव के पास से ही तमंचा बरामद किया है. युवती की पहचान एक अधिवक्ता की बेटी के तौर पर की गई है.

जानकारी के मुताबिक, दोपहर झूंसी के हवेलिया इलाके में बाजार गुलजार था. लोग अपने कामों में व्यस्त थे. अचानक बीच सड़क पर गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई. एक के बाद एक दो गोलियां चलीं. लोगों ने देखा तो सड़क पर एक लड़की तड़प रही थी और कुछ दूर पर खड़े युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा सटा कर खुद को गोली से उड़ा लिया. हत्या की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई. दिल दहलाने वाली घटना के बाद मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

अलग-अलग संप्रदाय से थे दोनों
बताया जा रहा है की दोनों अलग-अलग संप्रदाय से थे. ऐसे में इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. मृतक युवती का नाम सौम्या तो युवक का नाम शानू बताया जा रहा है. भीड़ में खड़े लोगों के मुताबिक सौम्या और शानू दोनों बात करते हुए जा रहे थे, किसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़के ने तमंचे से लड़की के सिर पर गोली मार दी और फिर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. आस-पास के लोगों के मुताबिक़ दोनों की जान-पहचान पहले से थी.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top