अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में ही बता दिया वीडी शर्मा का भविष्य क्या है
February 15, 2020

दिल्ली । मुरैना के रहने वाले ग्वालियर में निवास करने वाले और खजुराहो से पहली दफा सांसद चुने गए वीडी शर्मा की आज अचानक मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर ताजपोशी कर दी है । इसी तरह उन्हें खजुराहो से भाजपा का लोकसभा टिकिट देकर पार्टी आलाकमान ने सबको चौंका दिया । लेकिन वीडी शर्मा के भविष्य का संकेत भाजपा के इस समय के सबसे शीर्षस्थ बल्कि कद्दावर नेता तब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह तभी दे गए थे जब खजुराहो में वे वीडी के समर्थन में जन सभा करने आये थे ।
इस सभा मे उन्होंने कहाकि वीडी शर्मा ने अपना अब तक का जीवन भारत माता की सेवा में लगाया है । उनका त्याग पार्टी को स्मरण है । वीडी बहुत बड़े नेता बनेंगे।
दरअसल वीडी शर्मा मूलतः आरएसएस से है और भाजपा में उन्हें खास मकसद से भेजा गया है । संघ पहले उन्हे विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहता था लेकिन बात नही बनी लेकिन लोकसभा चुनाव में संघ ने साफ कर दिया कि इस बार वे नही मानेंगे उन्हें वीडी के लिए टिकिट चाहिए । ये संघ की तरफ से भाजपा नेतृत्व को भविष्य की सियासत के किरदारों को लेकर संकेत था । इसी संकेत को समझकर अमित शाह लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ही खजुराहो की सभा मे घोषणा कर गए थे कि वीडी भविष्य के बड़े नेता है ।
खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा को मध्यप्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। विष्णुदत्त शर्मा को राकेश सिंह की जगह पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद बने हैं
कौन हैं विष्णुदत्त शर्मा विष्णुदत्त शर्मा
विष्णुदत्त शर्मा मूलत: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निवासी है उन्हें वीडी शर्मा के नाम से भी जाना जाता है जो 32 वर्षों से लगातार सक्रिय राजनीति में है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति शुरू करने के बाद विष्णुदत्त शर्मा को संगठन में अनेक पद मिले मौजूदा समय में वह भाजपा मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री है प्रदेश की राजनीति में उन्हें बड़ा चेहरा माना जाता है संघ से भी उनका जुड़ाव रहा है विष्णुदत्त शर्मा का ताजा परिचय यह है कि वह 2019 लोक सभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद बने
वह संघ और भाजपा संगठन से जुड़े जमीनी नेता माने जाते हैं विष्णुदत्त शर्मा 1987 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए 1995 से फुल टाइमर राजनीति में विष्णुदत्त ने कदम रखे 1993 से 1994 तक वह मप्र राज्य में सचिव रहे विष्णुदत्त शर्मा 2001 से 2007 तक मप्र में ABVP राज्य संगठन सचिव रहे इस दौरान विष्णुदत्त शर्मा एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव भी रहे 2007 से 2017 तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन सचिव रहे। 2007 से 2009 तक विष्णुदत्त शर्मा एबीवीपी केराष्ट्रीय महासचिव भी रहे अभी वह मध्यप्रदेश भाजपा संगठन में प्रदेश महामंत्री है
राकेश सिंह की थी अटकलें
मध्यप्रदेश में लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी माना जा रहा था कि राकेश सिंह एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं लेकिन पार्टी ने राकेश सिंह की जगह वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है प्रदेश अध्यक्ष की रेस में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे लेकिन फाइनल मुहर वीडी शर्मा के नाम पर लगी है।