वैलेंटाइन-डे की सुबह प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या की
February 14, 2020

खंडवा. वैलेंटाइन-डे के दिन शुक्रवार को खंडवा के जंगल में प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए। दोनों ने जहर खाकर जान दी है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
शुक्रवार सुबह मुंदी के बोरानी के पास स्थित जंगल में एक युवक और एक युवती का शव पाया गया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में यह पता चला है कि युवक बोरानी गांव का रहने वाला था। जबकि युवती होशंगाबाद की रहने वाली थी। दोनों ने जहर खाकर जान दी है।