यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कैंटर पलटा, हादसे में 35 लोग घायल
February 14, 2020

मथुरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) से गुजरने वाली यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) हुई है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र के माईल स्टोन 106 पर हुआ है. यहां एक महिला का शव लेकर दिल्ली से आगरा जा रहा तेज रफ्तार कैंटर पलट गया. इस हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए. एक्सप्रेस-वे पर कैंटर पलटने से उसमें सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई.
दुर्घटना की जानकारी होने के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार थम गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.