दोनों की अलग अलग शादी हुई, मिले तो लगा दी किले से छलांग
February 7, 2020

ग्वालियर/प्रेमी युगल जोड़े ने किले से कूदकर की आत्महत्या।शुक्रवार को सुबह को घटना,मृतको के नाम अरुण आर्य पुत्र सीताराम आर्य व वर्षा वर्मा पुत्री प्रदीप वर्मा दोनों प्रेमी जोड़े ने किले से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली म्रतक दोनों रेशममील पुरानी लाइन ग्वालियर के रहने वाले हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है।
किले से कूदे युवक-युवती के शव, दोनों की कुछ माह पूर्व ही हुई है अलग-अलग शादी दोनों करते थे आपस में प्रेम नहीं मिल सके तो किले से कूद कर दे दी जान।