तेज रफ्तार ट्रक के पीछे घुसी दो बाइक, हादसे में 5 घायल

दमोह. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले में एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक (Speedy Truck) के अचानक ब्रेक लगाने पर उसके पीछे चल रही दो बाइक (Bike) ट्रक के नीचे जा घुसी. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर (Jabalpur) रेफर किया गया है. वहीं. इस घटना के बाद अज्ञात ट्रक ड्राइवर पकड़े जाने के डर से गाड़ी लेकर तुरंत मौके से फरार हो गया.
जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक दमोह देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत देवरान गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था, जिससे उसके पीछे चल रही दो बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा घुसी.
हादसे में सरखड़ी गांव के रहने वाले तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद नाजुक हालत में जबलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं तरावली गांव के रहने वाले दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है.