छात्र ने छात्रा को मारा चाकू खुद भी कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा

बुरहानपुर। शहर के सेवा सदन कॉलेज में गुरुवार सुबह एक छात्र ने छात्रा के गले में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है कुछ समय पहले छात्रा का ब्रेकअप हो गया था गुरुवार सुबह कॉलेज पहुंचने के बाद छात्र ने छात्रा को मनाने का प्रयास किया इसके लिए छात्रों को कॉलेज की तीसरी मंजिल पर ले गया था वहां किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने पर गुस्से में छात्र ने छात्रा के गले पर चाकू मारकर घायल कर दिया इसके बाद खुद भी तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र छात्राएं सेवा सदन कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र हैं छात्र का नाम गणेश पिता पांडुरंग उठा ले बताया गया है सूत्रों के मुताबिक गणेश मूलतः खरगोन जिले का रहने वाला है और काफी समय से बुरहानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था घटना की सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया है कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के बाद से कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।