सवारियों से भरी टाटा मैजिक पकड़ी, आधा दर्जन घायल,
February 4, 2020

ग्वालियर। ग्वालियर के चितोरा रोड पर एक टाटा मैजिक वाहन पलटने से उसमें आधा दर्जन सवारियंा घायल हो गईं। बताया गया है कि सभी सवारियंा हजीरा इलाके की रहने वाली हैं और घटना के बाद मौके पर पहंुची 108 की मदद से सभी घायल सवारियों को मुरार जिला चिकित्सालय मंें भर्ती कराया गया है। वाहन पलटने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।