Now Reading
अधीर रंजन बोले- गांधी को गाली देने वाले रावण की औलाद

अधीर रंजन बोले- गांधी को गाली देने वाले रावण की औलाद

नई दिल्ली. भाजपा नेता अनंत हेगड़े की महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज ये (भाजपा नेता) महात्मा गांधी को गोली देते हैं। ये रावण की औलाद हैं। ये लोग राम के पुजारी का अपमान कर रहे हैं। संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हेगड़े की टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ। इसके चलते कार्यवाही को दोपहर तक स्थगित भी करना पड़ा। हेगड़े ने रविवार को  कहा था कि महात्मा गांधी का स्वतंत्रता आंदोलन एक नाटक था। इस पर विपक्षी सांसदों ने ‘भाजपा पार्टी, गोडसे पार्टी’ के पोस्टर लहराए।

बजट सत्र के चौथे दिन भाजपा नेता और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पहली बार एनआरसी पर बयान दिया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि सरकार ने अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।

राज्यसभा में सीएए-एनआरसी पर हंगामा

दूसरी तरफ राज्यसभा में सीएए-एनआरसी और दिल्ली में हालिया फायरिंग की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी सदन में ‘गोली चलाना बंद करो’ के नारे लगे। हंगामे पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह बाजार नहीं, संसद है।

निर्भया मामले में आप और भाजपा भिड़ी

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने निर्भया मामले में राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए राष्ट्रपति-सुप्रीम कोर्ट का दखल बेहद जरूरी है। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में ही दोषियों को मौत की सजा सुना दी। लेकिन जेल अधिकारियों ने दोषियों को इसकी जानकारी देने में एक साल से ज्यादा का समय लिया। यह देरी सिर्फ राज्य (दिल्ली) सरकार की वजह से हुई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top