सुमन गुर्जर होगी ग्वालियर की नई एडिशनल एसपी
January 31, 2020

भोपाल । राज्य शासन ने आज पुलिस महकमे में व्यापक फेबदल किया है । इस फेरबदल में अभी यहा पदस्थ एडिशनल एसपी पंकज पांडे का तबादला कर दिया गया । उनके स्थान पर श्रीमती सुमन गुर्जर को एडिशनल एसपी के रूप में पदस्थ किया गया है ।
इसी तरह ग्वालियर में सीएसपी रह चुके राजेश डंडोतिया को अब इंदौर के एएसपी क्राइम के रूप में तैनात किया गया है ।