चीन में फंसे खरगोन के छात्रों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय से बात करेंगे सीएम
January 31, 2020

सीएम कमलनाथ ने आज ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के प्रदेश के खरगोन जिले के तीन छात्रों के चीन में फंसे होने व मदद मांगने की जानकारी मिली है। हम विदेश मंत्रालय से आज ही अनुरोध करेंगे कि तत्काल इन छात्रों की सुरक्षित वापसी के इंतजाम हो। चीन में कोरोना वाइरस के संक्रमण को देखते हुए इनके अलावा अन्य सभी भारतीयों को भी सुरक्षित वापस लाने के इंतज़ाम हो। मध्य प्रदेश के नागरिक कोरोना वाइरस के संक्रमण को लेकर चिंतित ना हो। मध्य प्रदेश सरकार ने इससे बचाव व रोकथाम को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश पूर्व में ही जारी किए हुए है। हमने मध्य प्रदेश के सभी अस्पतालों में इसको लेकर विशेष इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं।