पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की करीबी दोस्त एम कमलम का निधन
January 30, 2020

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की करीबी दोस्त और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एम कमलम का गुरुवार सुबह 6 बजे निधन हो गया है। वह 94 वर्ष की थीं और लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित थीं। पूर्व मंत्री एम कमलम केरल के इतिहास में कांग्रेस की सबसे प्रमुख महिला नेताओं में से एक थीं। उन्होंने 1982 से 1987 तक के करुणाकरन के मंत्रिमंडल में सहकारिता मंत्री के रूप में कार्य किया। पूर्व मंत्री एम कमलम ने पदो पर कार्य किया पूर्व मंत्री एम कमलम ने महिला आयोग की अध्यक्ष, केपीसीसी उपाध्यक्ष, केपीसीसी महासचिव और एआईसीसी सदस्य के रूप में भी काम किया था। एम कमलम ने 1946 में कोझिकोड से स्थानीय निकाय चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पहचान बनाई। इस चुनाव में वह निगम पार्षद चुनी गईं।