नगर निगम और नगर पालिकाओं में नियुक्त हुए प्रशासक
January 30, 2020
नगर निगम, नगर पालिका ,नगर पंचायतों में प्रशासक हुए नियुक्त ग्वालियर नगर निगम में प्रशासक पद पर ग्वालियर कमिश्नर ओझा एवं डबरा नगरपालिका में प्रशासक पद पर एसडीएम राघवेंद्र पांडे पिछोर में राजस्व अधिकारी आनंद गोस्वामी को प्रशासक नियुक्त किया गया है आतरी बिलौआ भितरवार में राजस्व अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि स्थानीय निकायों के कार्यकाल इस माह के शुरुआत में समाप्त हो गए थे तब से प्रशासक नियुक्त करने की अटकलें लगने लगीं थी । आखिरकार आज शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए ।