पुलिस को चकमा देकर भाग निकले सहकारिता उपायुक्त
January 28, 2020
पुलिस को चकमा देकर भाग निकले सहकारिता उपायुक्त
सहकारिता उपायुक्त क्षत्री को गिरफ़्तार करने पुलिस घर पहुँची
इंदौर। महिला सहायक आयुक्त से छेड़छाड़ के मामले में एमजी रोड़ पुलिस ने कल रात उपायुक्त राजेश क्षत्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है । इस मामले में पुलिस के एएसआई सहित चार जवान सिटी वेन में बैठ कर क्षत्री के घर बसंत विहार सत्यसाई चौराहा उन्हें गिरफ़्तार करने पहुँचे पर क्षत्री चकमा दे कर भाग निकले।
गौरतलब है कि छत्री के खिलाफ विभाग में कार्यरत एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी जिस पर जांच के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी ।