दो हादसों में दो की मौत 23 घायल. खड़े ट्रक से टकराई बस

सिवनी। यहां मंगलवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। 23 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को नागपुर रेफर किया गया है। पहला हादसा कुरई थाना क्षेत्र के मोहगांव के पास नेशनल हाईवे के पास हुआ जहां एक स्लीपर कोच बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत और 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं एक कार टायर फटने के ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत और तीन लोग घायल हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुरई थाना क्षेत्र के मोहगांव के पास नेशनल हाईवे सात पर रीवा से नागपुर जा रही थी विजयंत ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक यात्री को मौके पर ही मौत हो गई। 20 घायल यात्रियों को नागपुर रेफर किया गया है। चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस के ट्रक के टकराने से लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं सिवनी में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित हो डिवाइडर तोड़ दूसरी तरह जा रहे ट्रक से टकराने के बाद खाई में गिर गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं कार में सवार तीन लोग धायल हो गए। तीनों घायलों को नागपुर रेफर किया गया है।