प्रद्युम्न सिंह तोमर ने झंड़ा वंदन कर ली सलामी
January 26, 2020

ग्वालियर। ग्वालियर के एसएएफ स्थित परेड ग्राउण्ड पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली गई। उन्होने यहंा मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन कर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया इसके साथ ही यहंा विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित झंाकियंा भी निकाली गई। बाद में स्कूली बच्चों ने परेड ग्राउण्ड पर संास्कृतिक प्रस्तुतियंा भी दीं। आयोजन में संभागीय आयुक्त एमबी ओझा, एडीजी राजाबाबू सिंह सेंगर, कलेक्टर अनुराग चैधरी, एसपी नवनीत भसीन सहित सभी विभागों के अधिकारीगण औश्र बड़ी संख्या में आमजन भी मौज्ूाद रहे।