कमलनाथ से मिलने के लिए थप्पड़वाजी करने वाले कांग्रेस नेता पहुंचे थाने
January 26, 2020

इंदौर के गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के दौरान चंदू कुंजीर और देवेंद्र यादव के बीच हुई मारपीट से यह विवाद और गर्मा गया है। अब दोनों ही नेता अपने-अपने स्तर पर इंदौर के पंढरीनाथ थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। उक्त घटना को लेकर दोनों ही नेताओं की अपनी अपनी दलील है।
गौरतलब है कि मुख्यमन्त्री कमलनाथ आज गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने इंदौर आये थे इआए पहले जब वे कांग्रेस दफ्तर पहुंचे तो अंदर घुसने के मामले में कांग्रेस के दो गुटों में भिड़ंत हो गई और एक दूसरे को थप्पड़ भी मारे थे । तब तो वरिष्ठ नेताओ के हस्तक्षेप से मामला रफ़ा – दफा हो गया था लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे के कजिलाफ़ शिकायत लेकर थाने पहुच गए और एफआईआर के लिए दबाव बना रहे है ।