विधायक प्रवीण पाठक ने स्कूली बच्चों से पूरा किया वादा
January 25, 2020

केआरजी काॅलेज से बच्चों को बस में बैठाकर मेला घुमाने निकले
ग्वालियर। ग्वालियर के दक्षिण विधानसभा से कंाग्रेस विधायक प्रवीण पाठक द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्कूलों का निरीक्षण कर यहंा शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है इसदौरान वे स्कूलों में पढाई करने पहंुच रहे स्कूली बच्चों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी समझने की कोशिश कर रहे हैं गत रोज वे मामा का बाजार और सिकंदर कंपू स्थित शासकीय स्कूलों का भ्रमण करने पहंुचे और बच्चों को संबोधित कर उन्हें पढाई में आगे रहने के लिए आवश्यक जानकारियंा भी दी इसके साथ ही जब बच्चों ने उने मेला घूमने की इच्छा जताई तो उन्होने बच्चों से मेले ले जाने का वादा किया। जिसके बाद शनिवार को उनहोने बच्चांे को केआरजी काॅलेज से एकत्रित कर मेला घुमाने के लिए बस में सवार होकर निकले।