इंदौर के होटल में लगी भीषण आग ,बुझाने का प्रयास जारी
January 23, 2020

इंदौर । शहर में गठित एक प्रसिध्द होटल में आज अचानक भीषण आग लग गई । आग बुझाने के प्रयास जारी है ।
आग लगने की यह घटना शहर के प्रसिध्द होटल क्राउन पैलेस में घटित हुई । बताया गया कि होटल में यह आग होटल के पीछे के इलाके में लगी इसलिए कोई जनहानि नही हुई । हालांकि आग की लपटें बढ़ने से होटल में भगदड़ मच गई । होटल प्रबंधन ने भी यात्रियों को सुरक्षित रखने हेतु खासी मशक्कत की । फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी है ।