डकैती की योजना बनाते पकड़े बदमाश निकले वाहन चोर
January 22, 2020
भिण्ड- सिटी कोतवाली पुलिस ने कामर्सियल वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश। चार आरोपियों को किया गिरफ्तार दो फरार। डकैती की योजना बनाते पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में वाहन चोरियों को कुबूल आरोपियों ने। पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर की उम्र 20 से 25 साल। आरोपियों से चोरी गया एक आयशर कंटेनर बरामद। अन्य वाहनों की तलाश में जुटी पुलिस।