जबलपुर में देर रात बस दुर्घटना, तीन लोगों की मौत

जबलपुर बरगी क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस बांदा उत्तर प्रदेश से नागपुर जा रही थी, जैसे ही बस बरगी क्षेत्र में पहुंची तभी रास्ते में खड़े ट्रक को टक्कर मार दी और इसके बाद वहीं खड़े गांव के राजू रातपूत को टक्कर मार दी। घटना में राजू राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दहशत में ड्राइवर चलती बस से कूद गया, जिसके बाद आगे जाकर बस पलट गई। इस घटनामें में बस में सवार एक वृद्ध और युवती की मौत हो गई। बस में 12 यात्री घायल हो गए। इन सभी को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सिंदोड़ा गांव बना सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री विले, लोगों ने मनाया जश्न
इंदौर के समीप सिंदोड़ा को मध्य प्रदेश का सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री विलेज बनने पर ग्रामीणों ने जश्न मनाया। ग्रामीणों में दिवाली की तरह उत्साह नजर आया, सभी ने अपने घरों के बाहर रंगोली बनाई और पटाखे फोड़े। कलेक्टर और अन्य अफसरों ने भी गांव जाकर ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया। सिंदौडा स्वच्छता टीम व सरपंच, स्कूल के बच्चों व स्वच्छता कर्मियों व महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।