प्रज्ञा बोलीं – मुझे चिट्ठी में विस्फोटक भेजने के पीछे आईएसआईएस
January 19, 2020

भिण्ड – भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोली मुझे पत्र में रखकर विस्फोटक सामग्री भेजने और धमकी भरा पत्र भेजने के पीछे आईएसआईएस का हाथ, मुझे इस प्रकार से पत्र में विस्फोटक सामग्री भेजने वाला आतंकवादी ही है कोई राष्ट्रभक्त नहीं, सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा और बढ़ाई जाने की की मांग और बोली कांग्रेस हमेशा देती है आतंकवादियों का साथ ।पूर्व संघ प्रचारक अपरबल सिंह कुशवाह की अंत्येष्टि कार्यक्रम में भिण्ड पहुची थी सांसद प्रज्ञा ठाकुर।
गौरतलब है कि भोपाल सांसद के भोपाल आवास पर एक पत्र आया था जिसे खोला तो वे चौंक पड़ीं कि पत्र में कोई केमिकल था जो विस्फोटक भी हो सकता है । उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने उच्च स्तरीय जांच की और आखिरकार इस मामले में नांदेड़ के एक डॉक्टर को दबोच लिया । उससे पूछताछ जारी है ।