इंदौर से अजयगढ़ जा रही बस दमोह जिले में पलटी
January 16, 2020

दमोह के हटा में ॐ सांई राम कंपनी की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस इंदौर से अजयगढ़ जा रही थी। बस में यात्रियों की संख्या कम थी। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोककर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद हटा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
जबलपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पहुंची टीम
जबलपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए 5 सदस्यीय टीम यहां पहुंची। टीम शहर में स्वच्छता को लेकर सर्वे कर रही है। इस दौरान गुरुवार सुबह टीम के सदस्य गढ़ा के वार्ड नंबर 14, 15, 16 में पहुंचे और सर्वे किया। स्वच्छता सर्वे को लेकर जबलपुर नगर निगम ने शहर में सफाई का विशेष रूप से ध्यान दे रहा है।