कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में संभागायुक्त ने की शासकीय योजनाओं की समीक्षा

मोती महल स्थित मान सभागार में हुई बैठ, कलेक्टर सहित अंचल के सभी जिलों के आला अधिकारी रहे मौजूद
ग्वालियर । शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त एम बी ओझा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित की गई। दो चरणों में हुई काॅन्फ्रेंस के प्रथम चरण में राजस्व विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और पशुपालन विभाग की समीक्षा की गई। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के द्वितीय चरण में नगर निगम, स्मार्ट सिटी, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, काउण्टर मैग्नेट सिटी, हाउसिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मार्फेड, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य तथा श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत के साथ-साथ आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।