शहडोल जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से 6 बच्चों की मौत
January 14, 2020

मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में शिशु गहन चिकित्सा इकाई में देर रात 4 बच्चों की मौत हो गई। एसएनसीयू इंचार्ज डॉ सुनील हथगेल का कहना है कि बच्चे इतने सीरियस आए थे कि उनको बचाना मुश्किल था। फिर भी हमने और हमारे स्टाफ ने काफी कोशिश की इसके बाद भी उनकी जान नहीं बच पाई। वहीं बच्चा वार्ड में भी दो बच्चों की निमोनिया से मौत होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इन सभी बच्चों को निमोनिया था। 12 घंटे के अंदर 6 बच्चों की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है।