चेहरे पे झुर्रियां ले भोपाल पहुंची श्वेता के दस वाक्यों ने उड़ाई कइयों की नींद

भोपाल। हनी ट्रेप मामले में बंद मीडिया सनसनी श्वेता जैन ने एक बार फिर तमाम अफसर,नेता और लाइजनर्स कि नींद उड़ा दी । आज मीडिया से उसने चिल्लाकर कहा एक बार छूटकर जेल से बाहर निकल आऊं मीडिया को सब कुछ बता दूंगी।
हनी ट्रेप की आरोपी श्वेता विजय जैन को इंदौर से लाया गया भोपाल। उससे इनकमटैक्स विभाग के अफसरों द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है । इससे इस कांड में फंसे उन नेताओं,अफसरों पर इनकम टैक्स का शिकंजा कस सकता है जिनके नाम इस कांड से जुड़े हुए है । श्वेता इस पूरे गैंग की मुखिया मानी जा रही है ।
श्वेता को आज कड़ी सुरक्षा में इंदौर जेल से भोपाल लाया गया जहां आयकर विभाग की विशेष टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही हों । यहां आने पर जब मीडिया का उससे सामना हुआ तो सवालों की बौछार हुई । जबाव में उसने कहा एक बार जेल से बाहर आ जाने दो आपको सब कुछ बता दूंगी ।
बुढापा छलकने लगा
लग्जरी ज़िंदगी जीने वाली श्वेता के चेहरे और शरीर पर जेल का असर साफ नजर आने लगा । आम तौर पर मंहगे मेकप में रहने वाली श्वेता के चेहरे पर आज झुर्रियां साफ नजर आ रहीं थी ।
इनकम टैक्स ऑफिस में चल रही है पूछताछ।
श्वेता विजय जैन बोली-
मुझे छूट जाने दीजिए आपको सब बता दूंगी।