स्वच्छता का संदेश देने होगी बाॅलीवुड नाईट

अधिकारियों ने बैजाताल का किया निरीक्षण,
ग्वालियर। स्वच्छता का संदेश देने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगरीय आवास विकास विभाग द्वारा ग्वालियर में 15 जनवरी को सिंगर जावेद अली के शो का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आज सुबह कमिश्नर संदीप माकिन और स्मार्ट सिटी सीईओ द्वारा बेजाताल का निरीक्षण कर यहंा तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
यहंा बता दें कि बालीवुड सिंगर जावेद अली अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म वजीर और ऋतिक-एश्वर्या अभिनीत फिल्म जोधा अकबर में गाने गा चुके है। जावेद अली 15 जनवरी को बैजाताल के तैरते रंगमंच पर शाम 6ः30 बजे से स्वच्छता के सुर शो करेंगे और फिल्मी गानों के साथ ग्वालियर को देश की रैंकिंग में टॉप पर लाने के लिए जागरूकता का संदेश देंगे। यह कार्यक्रम नगरीय आवास एवं विकास विभाग भोपाल की तरफ से कराया जा रहा है। शो में उन्हीं 500 ग्वालियरवासियों को फ्री एंट्री मिलेगी, जो केंद्र सरकार के स्वच्छता एप-एसएस 2020 वोट फोर योर सिटी डाउनलोड करेंगे। इनमें से 500 दर्शकों के चयन के लिए लकी ड्राॅ निकाला जाएगा। ऐसे लोग एप का स्क्रीन शॉट एंट्री गेट पर दिखाएंगे तभी बैजाताल में होने वाले शो में प्रवेश पा सकेंगे। बैजाताल में होने वाले कार्यक्रम को शहरवासी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर भी देख सकेंगे। इससे भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा। 2019 में ग्वालियर स्वच्छता में 59वें स्थान पर आया था। इस बार शहर को टाॅप रैंक हासिल हो इसके लिए प्रदेश स्तर से भी नजर रखी जा रही है।