बदमाशों ने 12 वाहनों में लगाई आग, लोगों ने किया चक्काजाम
January 12, 2020

भोपाल शहर के कोलार इलाके की कोलार कॉलोनी में देर रात कुछ बदमाशों ने घर के बाहर खड़े 12 वाहनों में आग लगा दी। आग से वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग देख लोगों ने शोर मचाया और सभी अपने घरों से बाहर आ गए। तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे। घटना को लेकर कॉलोनी के रहवासी आक्रोशित हो गए और उन्होंने जले हुए वाहनों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। रहवासी एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।