पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
January 11, 2020

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धंाजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेतागण यहंा शिंदे की छावनी स्थित पार्टी कार्यालय से पड़ाव स्थित प्रतिमा स्थल पहंुचे और यहां स्वर्गीर्य लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद भावभीनी पुष्पंाजलि देकर देश हित में किए गए उनके कार्यों को याद किया इसदौरान बडी संख्या में कंाग्रेस कार्यकर्ता यहंा मौजूद रहे। इसके साथ ही कायस्थ समाज के लोगों ने भी पडाव स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर पहंुच कर उन्हे श्रद्धंाजलि देकर याद किया।