कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया मुरार प्रसूती गृह का निरीक्षण
January 9, 2020

विधायक मुन्नालाल गोयल ने बैठक में गिनाईं थी खामियंा
ग्वालियर। मुरार स्थित जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने और यहंा चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर अनुराग चैधरी गुरूवार की सुबह यहंा पूरे प्रशासनिक अमले के साथ पहंुचे उन्होने यहंा प्रसूती ग्रह में भर्ती महिलाओं से यहंा मिल रहीं सुविधाओ ंकी जानकारी ली साथ ही दवाओं एवं अन्य मेडीसन के स्टाॅक का पता लगाया। इस दौरान एडीएम जयति सिंह, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी एवं मुरार चिकित्सालय के स्वास्थ्य अधिकारी भी यहंा मौज्ूाद रहे।