ESI अस्पताल में 1 घंटे तक धधकती रही आग, मरीजों को बाहर निकाला

नोएडा. नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ESI अस्पताल में गुरुवार सुबह आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. सूचना के बाद पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया. वहीं अस्पताल से सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. आग में किसी भी तहर की जान हानि की खबर नहीं है.
तेजी से फैली आग
बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया और उसके बाद लपटें नजर आने लगी. इसके बाद आग तेजी से फैलती दिखी. अस्पताल प्रशासन, दमकल कर्मी और पुलिस ने इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजन को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. आग पर काबू पा लिया गया है.वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. वहीं फायर फाइटिंग सिस्टम को भी चैक किया जा रहा है. क्योंकि आग लगते ही इस सिस्टम को पहले काम कर आग पर काबू कर लेना चाहिए था.