Now Reading
देश के टुकड़े टुकड़े करना चाहती भाजपा-गोविंद सिंह

देश के टुकड़े टुकड़े करना चाहती भाजपा-गोविंद सिंह

ग्वालियर। रविवार को JNU में उपद्रव के मामले में कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी देश के टुकड़े टुकड़े करना चाहती है। देश की संस्थाओं पर हमला कर रही है, हिंसा फैला रही हैं। बीजेपी हिटलर के पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी बनकर रह गयी है। क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के नाक के नीचे ऐसा हो रहा है। उन्हें इस मसले पर गंभीरता से सोचना पड़ेगा।

आपको बता दें कि गोविंद सिंह अपने अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए हुए थे। इस दौरान उन्होनें ये बात कही है। अपने गिरेबान में झांके कैलाश विजयवर्गीयः गोविंद सिंह वहीं गोविंद सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर को जलाने वाले बयान को लेकर आड़े हाथों लिया। मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति हिंसा फैलाने की है। उन्हें बचपन से ही इसी बात की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अपने गिरेबान में झांके, वह पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के यहां पर नौकरी करते थे। इसलिए वे बताए उनके घर में कौन सा सोने का पेड़ लगा था, जिससे इतनी सारी करोड़ो रूपये की संपत्ति इकट्ठा हो गई। हाल में दो मंत्रियों के OSD के हनी ट्रैप में फंसने के मामले में गोविंद सिंह ने कहा कि लोक राज में लोक लाज भी होनी चाहिए। दो ओएसडी का मामला जैसे ही पता चला मैंने तुरंत उन्हे हटाने के आदेश दिए थे। ऐसे लोगों का सार्वजनिक तौर पर जुलूस निकालना चाहिए। मैं तो कहता हूं कि कोर्ट को भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top