भोपाल महापौर निगम आयुक्त के साथ पहुंचे बैरागढ़
January 4, 2020

भोपाल महापौर आलोक शर्मा और निगम निगम आयुक्त मोपेड चलाकर बैरागढ़ पहुंचे। महापौर आलोक शर्मा ने भूमाफिया की तरह सूअर माफिया को भी खत्म करने की बात कही। नगर निगम एक विस्तृत कार्य योजना बनाएगा। इस दौरान महापौर ने बैरागढ़ के एमईएस ग्राउंड क्रिकेट भी खेला। क्षेत्री पार्षद अशोक मारन भी महापौर के साथ थे। उन्होंने कहा कि भोपाल और उसके आस-पास के क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त किया जाएगा।
भोपाल में जवाहर चौक पर दुकाने हटाने की कार्रवाई
भोपाल शहर के जवाहर चौक पर स्मार्ट सिटी रोड पर बाधक बन रही दुकानें को हटाने के लिए नगर निगम का अमला और पुलिस फोर्स पहुंच गई है। यहां के दुकानदार लगातार हंगामा कर रहे है। मौके पर पहुंचे अधिकारी लगातार उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल भी तैनात है।