बालाघाट में बारिश, उमरिया में दो ट्रकों के बीच टक्कर
January 1, 2020

उमरिया के चंदिया थाना इलाके में हाईवे पर एक राख से भरे डंपर और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। इसके बाद एक ट्रक को रास्ते से हटाया ताकि रास्ते से दूसरे वाहन निकल सकें।
बालाघाट जिले में बुधवार सुबह 8:30 बजे से झमाझम बारिश हुई। जिले में मौसम खराब होने के कारण, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बारिश की वजह से ठंडक और बढ़ गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।