जयपुर-दिल्ली हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, 3 की मौत; 2 की हालत गंभीर
January 1, 2020

जयपुर. राजस्थान में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर बुधवार सुबह खड़े ट्रक में कार घुस गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कार में सवार सभी पांच लोगों को बाहर निकाला। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा शाहपुरा में लोचुकाबास इलाके में हुआ। घना कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी। लोचुकाबास मोड़ के पास एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। तभी एक कार दनदनाती हुई उसमें घुस गई। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।