रायसेन डंपर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत
December 31, 2019

रायसेन में सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे चिकलोद के पास एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें राजेश(30) और संदीप(17) की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ये सभी अजबाइन गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।