साइकिल सवार को टक्कर मार पलटी बस, 2 की मौत
December 30, 2019

जबलपुर से सागर जा रही एक बस कटंगी के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए नाले में पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत सूचना सामने आ रही है। घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और करीब 40 लोगों को मामूली चोट आई है। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस सोमवार सुबह 8:20 पर दीनदयाल चौक से छूटी थी, इसके बाद सूरतलाई पहुंचते ही बस ने सड़क पर जा रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। सूचना मिलने के बाद माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।