अलाव का सहारा लिए बैठे थे 8 लोग, कार चालक ने रौंदा; 3 की मौत

जींद. शनिवार देर रात एक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि इनके पांच साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज गति से आ रहे कार चालक इन 8 लोगों को उस समय रौंदा जब ये ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे थे।
घटना जींद के भिवानी रोड पर जींद शहर से 7-8 किलोमीटर दूर गांव रामगढ़ के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार शादियों में केटरिंग का काम करने वाले 8 लोग शनिवार देर रात काम पर जा रहे थे। कड़ाके की ठंड के चलते ये सड़क किनारे एक अलाव जलाकर थोड़ी देर बैठ गए। अचानक करीब साढ़े 10 बजे पंजाब के नंबर की एक स्विफ्ट कार आई, जिसने सभी को रौंद डाला। इस घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी पांच साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं तीनों मृतकों के शवों को भी यहीं मोर्चरी में लाया गया है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के लिए जिम्मेदार कार चालक का क्या हुआ।