घने कोहरे के चलते सीएम का भिण्ड दौरा टला
December 28, 2019

अब सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह करेंगे किसान मेले में शिरकत
ग्वालियर। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे के असर अब दिनोंदिन बढता जा रहा है इससे न सिर्फ आम जनजीवन बेहाल है बल्कि शासकीय कार्यक्रमों में भी बाधा पहंुच रही है सीएम कमलनाथ का दौरान घने कोहरे के चलते टल गया है उन्हें रावतपुरा सरकार पर चल रही मोरारी बापू की कथा में शिरकत करनी थी साथ ही भिण्ड के चोराई गंाव में किसान मेले का शुभारंभ करना था उनकी जगह अब प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह चैरई गांव के किसान मेला में करेंगे शिरकत। 1800 किसानों को 12 करोड़ का ऋण माफी का बाटेंगे प्रमाणपत्र। गौ-शाला का करेंगे उद्घाटन