कलाकार कुशाल पंजाबी ने की खुदकुशी, बॉलीवुड में शोक की लहर

मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेता कुशाल पंजाबी (Kushaal Punjabi) का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर उनका शव फंदे पर लटका मिला। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक संभवत: कुशल ने देर रात अपने घर में ही यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने के बाद कुशल के घर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि उसमें आत्महत्या करने की क्या वजह बताई गई है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।इस घटना के सामने आने के बाद बॉलीवुड में भी शोक की लहर फैल गई है। कुशाल के साथ काम करने वाले कलाकारों ने इस घटना पर दुख जताया है।टीवी कलाकार करणवीर बोहरा ने कुशाल ने निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह इस घना से हैरान हैं। करणवीर ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘तुम्हारे जाने की खबर से मैं हैरान हूं। मैं अब तक इस बात को मान नहीं पा रहा हूं। मुझे पता है कि तुम एक अच्छी जगह हो लेकिन यह समझने में काफी मुश्किल है। आपने मुझे बहुत प्रेरित किया था। मैं हमेशा आपको याद रखूंगा।’वहीं कलाकार करण पटेल ने कुशाल का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि दी और लिखा ‘RIP मेरे भाई, ये सच हो गया जब वे कहते थे कि मुस्कान वाले चेहरे सबसे ज्यादा दुख छुपाते हैं।’