खरगोन में पुलिस का वज्र वाहन पलट, 10 घायल
December 26, 2019

खरगोन में पुलिस का वज्र वाहन के केबिन का पिछला हिस्सा टूटकर गिर गया, हादसे में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गोगावां थाना के कुंडिया फाटा के पास इंदिरा सागर मुख्य नहर के मोड़ पर अचानक गाड़ी के चेचिस से वेल्डिंग टूटने की वजह से पीछे का केबिन रोड पर पलट गया। जिसके बाद इसमें बैठे जवान घायल हो गए। घायलों को 108 वाहन से जिल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस वाहन एमपी 03 ए 8931 खरगोन से सनावद जा रहा था।