सतना में बेकाबू ट्रक दुकान में घुसा, ड्राइवर और खलासी फंसे
December 24, 2019

सतना के सिविल लाइन थाना इलाके के पन्ना नाका के पास एक ट्रक (यूपी 93 एटी 8364) बेकाबू होकर पेड़ तोड़ते हुए नाला फांदकर दुकान में जा घुसा। हादसा मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। घटना के बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक में फंस गए। सूचना के बाद डायरल 100 मौके पर पहुंची और फिर क्रेन को बुलाकर ट्रक को ऊपर खींचने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि खलासी की मौत हो चुकी है और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है।