शादीशुदा प्रेमी ने झूठ बोलकर किया शारीरिक शोषण , युवती ने तेजाब पीकर दी जान
December 23, 2019

ग्वालियर। ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके में तेजाब पीकर एक युवती ने जान दे दी बताया गया है कि युवती से उसके शादीशुदा प्रेमी ने झूठबोलकर और शादी का झंासा देकर शारीरिक शोषण किया था तथा उसका एक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था जिसके बाद पीडिता ने तेजाब पी लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका ने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने खुद की मौत के लिए अजय नाम के युवक और उसकी पत्नी को जिम्मेवार ठहराया है। क्यों कि युवक शादीशुदा होने के बाद भी खुद को अविवाहित बताकर मृतक युवती का दैहिक शोषण करता रहा साथ आरोपी अजय ने चुपके से युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने युवती की मौत के बाद मर्ग कायम कर जंाच पडताल शुरू कर दी है।