Now Reading
दिल्ली में फिर लगी भीषण आग,  9 लोगों की मौत और कईं घायल

दिल्ली में फिर लगी भीषण आग,  9 लोगों की मौत और कईं घायल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली बढ़ती आग की घटनाओं से जूझने लगी है। पिछले कुछ समय में दिल्ली में आग लगने की गईं घटनाएं सामने आई हैं और उनमें निर्दोष लोगों की जान भी गई है। सोमवार को भी ऐसा ही एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है जिसमें एक कपड़े के गोडाउन में लगी आग में 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं कईं अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी के आउटर दिल्ली इलाके में स्थित किरारी इलाके में एक गोडाउन में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात 1 बजे के आसपास भीषण आग भड़क गई। देखते ही देखते इसने गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मैके पर पहुंची लेकिन जब तक इस पर काबू पाया जा सकता तब तक इस भीषण आग में 9 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन सुबह 3.50 बजे के आसपास आग पर काबू पाया जा सका।बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली के अनाज मंडी के फिल्मिस्तान इलाके में स्थित एक कारखाने में आग लगने की घटना हुई थी जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई थी। उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार में स्थित इस इमारत में कई कारखाने चलते थे, जिसकी वजह से इमारत में 300 से ज्यादा मजदूर रह रहे थे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top