जबलपुर शहर के चार थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू
December 23, 2019

जबलपुर शहर के चार थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात से लगा कर्फ्यू सोमवार सुबह हटा दिया गया। सीएए के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद गोहलपुर, मिलौनीगंज, हनुमानताल, आधारताल में कर्फ्यू लगवा दिया गया था। शहर में धारा 144 अभी भी लागू है। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव, एसपी अमित सिंह ने सुबह मदार टेकरी, सिंधी कैंप, बोहाराबाग, खेरमाई, रद्दी चौकी, हनुमानताल एवं गोहलतपुर क्षेत्र में भ्रमण किया। शहर में कुछ स्थानों पर अभी भी पुलिस तैनात है।