नगर निगम के ड्राइवर की हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेका
December 20, 2019

ग्वालियर। ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके के कंाच मिल स्थित रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव मिलने से यहंा सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को रेलवे ट्रेक से हटाकर विवेचना शुरू कर दी है मृतक नगर निगम का कर्मी बताया गया है और उसका नाम अखिलेश साहू सामने आया है जो कि बीते दो दिनों से अपने घर से लापता था सुबह-सुबह उसका शव कंाच मिल इलाके में पडा मिला है। मृतक के शरीर पर पुलिस को मारपीट के निशान भी मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई गई है जीआरपी पुलिस ओर हजीरा पुलिस मामले की जंाच में जुटी है।