दिल्ली में 14 मेट्रो स्टेशन बंद, लाल किले के आसपास धारा 144 लगाई

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में भी हंगामा बरपा हुआ है। इसके बाद आज दिल्ली के 14 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने की जानकारी सामने आ रही है। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हंगामें के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही लाल किले के आसपास के सारे इलाके में धारा 144 को लागू कर दिया गया है। इसके पूर्व शुरुआत में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट्स बंद रखने का निर्णय लिया था।इन सभी स्टेशनों पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी। बता दें कि CAA को लेकर जारी विरोध में राज्य में कई जगह हिंसा हो चुकी है। जामिया मिलिया के छात्रों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है, जिसमें सरकारी संपत्ति को बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में DMRC ने एहतियान यह कदम उठाया है।नागरिकता संशोधन एक्ट बनाने के खिलाफ दिल्ली में जामिया मिलिया के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। कुछ वक्त बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया। इसके बाद छात्रों द्वारा कई बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए उनमें आग लगा दी गई थी। प्रदर्शन को काबू में करने की कोशिश कर रही पुलिस पर भी पथराव किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी परिसर में घुसकर छात्रों की पिटाई की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था।