ड्यूटी से गायब जेल प्रहरी बर्खास्त
December 18, 2019
ग्वालियर / उप जेल सबलगढ़ के प्रहरी सुनील शेजवार 2 सितम्बर 2013 से एक फरवरी 2015 तक एवं वर्तमान में अनाधिकृत रूप से कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण अनुपस्थिति अवधि 2 सितम्बर 2013 से अभी तक कर्तव्य से जानबूझकर अनुपस्थित रहने के कारण उक्त अवधि का “काम नहीं दाम नहीं” के आधार मृत दिवस (डायस नॉन) किया गया है।
केन्द्रीय ग्वालियर के जेल अधीक्षक ने प्रहरी सुनील शेजवार को बर्खास्तगी के बाद शासकीय गणवेश के उपयोग से वंचित किया है। शासकीय गणवेश का उपययोग करते पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी।