जन चेतना साइकिल यात्रा को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा निकाली जारही यात्रा
ग्वालियर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा नशा मुक्त समाज, बेटी बचाओ, बेटी की सुरक्षा करो, पर्यावरण रक्षा और स्वच्छता को लेकर जन चेतना साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। रविवार सुबह 10 बजे फूलबाग स्थित गांधी जी की प्रतिमा स्थल से यात्रा रवाना हुई। साइकिल यात्रा को एसपी नवनीत भसीन और ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केडी सोनकिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जन चेतना यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी।
भगवान परशुराम का पूजन कर शुरू हुआ कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन
ग्वालियर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन रविवार को कंपू स्थित शिवाजी भवन में आयोजित किया जा रहा है। महासभा के अध्यक्ष आरके शुक्ला ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ भगवान परशुराम के पूजन के बाद सुबह 11 बजे से किया गया। इस अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इसके बदा परिवारों का परिचय होगा।