डॉ अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति आयोजन 15 को होगा
प्रतिष्ठित साहित्यकार डाॅ. अन्नपूर्णा भदाैरिया की पुण्यतिथि पर 15 दिसंबर काे स्मृति समाराेह का आयाेजन किया जा रहा ।
प्रतिष्ठित साहित्यकार डाॅ. अन्नपूर्णा भदाैरिया की पुण्यतिथि पर 15 दिसंबर काे स्मृति समाराेह का आयाेजन किया जा रहा है। मानस भवन फूलबाग में होने वाले इस समाराेह में उनके काव्य संग्रह “झरता हरसिंगार’ का विमाेचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार जगदीश ताेमर करेंगे। मुख्य अतिथि एडीजी राजाबाबू सिंह आैर संरक्षक संत कृपाल सिंह रहेंगे। राकेश पाठक मुख्य वक्ता हाेंगे, जबकि हिमांशु द्विवेदी आैर विकास भदाैरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस माैके पर कवि सम्मेलन का आयाेजन भी किया जाएगा। इसमें आमंत्रित रचनाकाराें में रामप्रकाश अनुरागी, डाॅ. कीर्ति काले, मदनमाेहन दानिश, अतुल अजनबी विशेष रूप से शामिल रहेंगे। कार्यक्रम की संयाेजक डाॅ. भदाैरिया की पुत्री अंशु भदाैरिया आैर पुत्र अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि इसमें ग्वालियर सहित आसपास के साहित्यकार मौजूद रहेंगे